कर्पूरी ठाकुर की सोच से निकली समाजवाद की धारा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाया: उमेश सिंह कुशवाहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अतिपिछड़ा समाज को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई: मदन सहनी

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी एनडीए की सरकार: ललन सर्राफ

विजय शंकर

पटना, 10 अगस्त ।शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में बेगूसराय जिलान्तर्गत साहेबपुर कमाल विधानसभा के प्रखर समाजसेवी श्री सुबोध कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जद(यू0) का दामन थामा। पार्टी के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के मा0 समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने पर्ची देकर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह ने की।

इस मौके पर मा0 विधानपार्षद एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मा0 विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, डाॅ अशरफ हुसैन, श्री अनिल कुमार, श्री संतोष कुशवाहा, श्री चंद्रिका सिंह दांगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में पार्टी के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री सुबोध कुमार सहित तमाम नए सदस्यों को उचित मान, सम्मान व स्थान देने में पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही तमाम साथियों के क्षमताओं का पार्टी बेहतर तरीके से उपयोग भी करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की सोच से निकली समाजवाद की धारा को मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। श्री नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार के शोषित और वंचित समाज में नए आत्मविश्वास का संचार हुआ एवं उनमें विकास की भूख जगी। उन्होंने कहा कि जनहित के प्रति श्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता बाकी अन्य नेताओं से उन्हें अलग बनाती है। बिहार में श्री नीतीश कुमार का दूसरा विकल्प ना पहले कभी था और ना भविष्य में कभी कोई होगा।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हमारे दल के बारे में लोग तरह-तरह के दावे कर रहे थे लेकिन चुनाव परिणाम ने सबके जुबान पर ताला जड़ दिया।

लोकसभा चुनाव में जो विधानसभावार आंकड़े सामने आए उसके अनुसार बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से जद(यू0)-74, भाजपा-68, लोजपा (रा0)-29 और हम-06 सीटों पर मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब हुई है और इन सीटों का कुल योग 177 है। हमें पूरा विश्वास है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटें जीतकर मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकाॅर्ड बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता वोट की नहीं बल्कि वोटर की चिंता करते हैं। वे दिनरात बिहार की तरक्की और उन्नति के लिए काम करते रहते हैं।

बिहार सरकार के मा0 समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार का बागडोर संभालते ही मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले पंचायती राज एवं नगर निकायों में अतिपिछड़ा समाज के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जिसकी वजह से अतिपिछड़ा समाज के लोगों को व्यापक स्तर पर राजनीतिक भागीदारी मिली है। श्री मदन सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी जाति व धर्म के कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान और अवसर देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जद(यू0) अमीरी और गरीबी के मानक से ऊपर उठकर काबिल और योग्य कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है।

माननीय विधानपार्षद एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि श्री सुबोध कुमार के आने से जद(यू0) को साहेबपुर कमाल विधानसभा सहित पूरे बेगूसराय जिला में पार्टी को नई मजबूती मिली है और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में बिहार की तस्वीर बदलने का काम किया और पूरा प्रदेश इस बात का साक्षी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed