विजय शंकर
पटना । जदयू के वरिष्ठ सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को देश का दूरदर्शी राजनेता बतलाते हुए कोविद-19 की लड़ाई में उनके द्वारा राज्य हित में लिए जा रहे सभी निर्णयों की सरहाना की हैं। श्री मल्लिक ने कहा कि सीएम श्री नीतीश कुमार पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना की इस लड़ाई में राज्यवासियों के जान-माल की सुरक्षा में लगे हुए है। उन्होंने कहा की श्री नीतीश कुमार कोरोना जैसी महामारी के समय देश के सबसे बड़े जन संवेदना वाले नेता के रूप में साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा राज्य सीएम श्री नीतीश कुमार के निर्णय के साथ खड़ा हैं।
श्री मल्लिक ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तत्परता से सक्रीय हैं और राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के रहते हुए हमें कोरोना की इस लड़ाई में घबराना नहीं चाहिए बल्कि घैर्य के साथ इसका सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा की इन सब के बाबजूद हम सभी लोगों को सरकार के सभी आदेशों का पालन पूरी तत्परता के साथ करनी चाहिए। श्री मल्लिक ने कहा की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पीड़ित लोगों के साथ आम लोगों के हितों की जितनी रक्षा कर रहे हैं उसकी सराहना जितनी भी की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य मंत्रालय निरंतर आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है और जनहित में काम कर रही है ।