नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना, 10 अगस्त । जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव के बयान की ‘‘नीतीश चाचा सामने रहेंगे तो राजद मज़बूत होगा’’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुशफ़हमी के शिकार है। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुआई में वर्ष 2010 वाला इतिहास दोहराएगी।
श्री निषाद ने आरोप लगाया की राजद अल्पसंख्यक समाज के भावनाओं को भुना कर वोट लेने के मकसद से मुस्लिम समाज को माय समीकरण का नारा गढ़कर दोहन और शोषण करने में माहिर है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज को सुरक्षा का माहौल दिया है। पिछले 19 वर्षों में बिहार में एक भी दंगा नहीं हुआ। अल्पसंख्यक समाज के शैक्षणिक विकास के लिए कई तालीमी मरकज़ के तहत शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा दिया आज मुस्लिम समाज एक भी बच्चे स्कूल के बाहर नहीं है। राजद शासन काल में स्थापित मौलाना मेजरूल हक विश्वविद्यालय जो मृत प्राय था को नीतीश सरकार ने विश्वविद्यालय का स्वरूप प्रदान किया गया। हुनर कार्यक्रम के अंतर्गत हुनरमंद मुस्लिम नौजवानों के लिए आर्थिक मदद देने के लिए कार्यक्रम चलाया गया जिससे आज बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज के नौजवान बड़े कारोबारी बने है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब्दुल कयूम अंसारी गुलाम सरवर उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ शहीद पीर अली खां जैसे मुस्लिम समुदाय के महापुरुषों की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाने की शुरुआत किया।
राजनैतिक भागीदारी के रूप में अली अनवर डाॅ0 एजाज़ अली कहकषां परवीन को जदयू कोटे से राज्यसभा का सांसद बनाया गया। सलीम प्रवेज को विधान परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया।
राज्य का अल्पसंख्यक समाज पूरी मज़बूती के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। आगामी विधान सभा चुनाव 2025 में अल्पसंख्यक समाज मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद नीतीश कुमार हैं।
राजद पुनः विपक्ष की भूमिका में रहने के लिए तैयार रहे ।