विजय शंकर

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड केयर की स्थापना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का अपने सरकारी आवास को ही कोविड केयर सेंटर का नाम देकर सरकार को सुपुर्द करना हास्यास्पद है।  नेता प्रतिपक्ष को नाटक ही करना है तो अच्छे से करें । संक्रमितों की सेवा ही करना चाहते हैं तो रोका किसने है? उनके परिवार में ही सारी सुविधा उपलब्ध है । माँ MLC हैं, नेता प्रतिपक्ष खुद विधायक हैं, बहन डॉक्टर के साथ- साथ राज्यसभा की सदस्य भी हैं । उनसे भी चिकित्सीय सुविधा लेकर निजी मकान में कोविड केयरसेंटर खोल लें,किसने मना किया है? प्रतिपक्ष के नेता आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सभी मामलो पर चाहे वह टीकाकरण का मामला हो, कोरोना मरीजों के इलाज का मामला हो,कोरोना संक्रमण के प्रतिजागरूकता का मामला हो, सरकार सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है। इसी का नतीजा है कि आज राज्य मे संक्रमितो की संख्या कम हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड ऐप लांच हुआ है । एच.आई.टी कोविड एप्प से अब राज्य के लोगो को काफ़ी मदद मिलेगी और साथ ही साथ आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी । डॉ, मेहता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भी इसका लाभ लें और अपने परिवार, सगे सम्बन्धियों, अपने समर्थकों को टीकाकरण और साथ में इस एप्प के प्रति सबको जागरूक करें, उन्हें दिग्भ्रमित ना करें बल्कि उनकी जान बचाने में मदद करें ।

मुख्यमंत्री के कम्युनिटी किचेन सेंटर के बारे मे बताते हुए डॉ.सुहेली मेहता ने कहा कि हर जिले में कम्युनिटी किचन मुख्यमंत्री की एक सकारात्मक पहल है, जिसके माध्यम से कोरोना के समय मे गरीब तथा असाहय लोगो की काफ़ी मदद की जा रही है। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कम्युनिटी किचन मे हर तरह की साफ-सफाई की व्यवस्था है और लोगो को दोनों टाइम बढ़िया भोजन मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से कोरोना महामारी के खिलाफ बिहारवासियों को एकजुट होकर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ मुकाबला करने की अपील की है। डॉ. मेहता ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव को कहा कि आप भी चैन से रहिये, सुरक्षित रहिये कुछ कर नहीं सकते तो बिहार कि जनता को चैन से और सुरक्षित  रहने दीजिये ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *