विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप एवं क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ. विपिन कुमार यादव, कामाख्या नारायण सिंह, अरुण कुशवाहा, पंचम श्रीवास्तव, रामगुलाम राम व अन्य नेताओं ने श्री आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पार्टी नई ऊँचाईयों को छुएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है ।
सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के रूप में जदयू के संगठन को नई धार देने वाले आरसीपी सिंह को पार्टी की कमान सौंप कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूरदर्शितापूर्ण निर्णय लिया है। इससे जहां एक ओर पार्टी को नई मजबूती मिलेगी और देश भर में उसका विस्तार होगा । वहीं मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार बिहार के गौरव में हर दिन एक नया अध्याय जोड़ते हुए विकसित बिहार का सपना पूरा करेंगे ।