पर्चा छोड़कर कंस्ट्रक्शन का काम बंद करने की दी चेतावनी

चतरा। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र के मंगरदाहा नदी पर बन रहे पुल साईट पर पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लंबे समय बाद हमला बोलकर मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में आग लग कर काम बंद करवा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है।

सूत्रों के अनुसार मध्य रात्रि पीएलएफआई का हथियारबंद दस्ता निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा और मुंशी व मजदूरों को नींद से जगाकर निर्माण कार्य को बंद करने को कहा। तत्पश्चात ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर छिड़का और माचिस मारते हुए चलते बने। हालांकी मशीन और ट्रैक्टर जल नहीं पाया। साथ ही उग्रवादियों ने घटना स्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ा संवेदकों को चेतावनी देते हुए बगैर लेवी का निर्माण कार्य करने पर फौजी कार्रवाई की बात कही है। पर्चा में निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व संगठन की अनुमति लेने की भी बात कही गई है। वहीं लावालौंग थाना से घटना स्थल की दूरी महज एक किलोमीटर है। पुल का निर्माण जिला परिषद से कराया जा रहा है। इस बाबत थाना प्रभारी विवेक कुमार यादव ने बताया कि घटना आपराधिक गिरोह द्वारा प्रायोजित है, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *