रांची ब्यूरो
रांची : निर्वाचन आयोग , नयी दिल्ली के निदेश के आलोक में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। उक्त आयोजन के हेतु राज्यपाल झारखण्ड से मुलाकात के क्रम मे मुख्य निवाचन पदाधिकारी झारखण्ड के0 रवि कुमार के द्वारा राजभवन जाकर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए राज्यपाल का मतदाता सूची मे नाम निबंधित करने की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के0 रवि कुमार, श्री राकेश दूबे मतदाता सूची की नोडल पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे एवं अन्य उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों से अपील की गई की वे अपने नाम का मतदाता सूची से सत्यापन कर ले। यदि कोई योग्य नागरिक का नाम मतदाता सुची में निबंधित नहीं है तो वे नाम निबंधन
करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।