रांची । बिना प्रशासन की मंजूरी के लालू यादव से मुलाकात करने के मामले में सुरक्षाकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । फिलहाल लालू यादव की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।.रिम्स के बंगले में स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिना अनुमति एक प्रशंसक के मिलने की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसको लेकर शनिवार को डीएसपी प्रभात कुमार ने केली बंगले का निरीक्षण भी किया था ।
सदर डीएसपी ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले दिनों लालू यादव के प्रशंसक के मुलाकात करने और बकरा ले जाने की खबर देखी गई थी, उसी को लेकर निरीक्षण किया गया और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया है कि बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति लालू यादव से मुलाकात न कर सके ।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सैयद सलमान अली ने लालू यादव से जो मुलाकात की थी और केली बंगले से बकरे ले जाने के मद्देनजर तैनात सुरक्षाकर्मियों को शो कॉज किया गया है । जवाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी । जानकारी के अनुसार लालू यादव से बिना अनुमति के मुलाकात की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और जेल प्रशासन सकते में आया था।