गिरिडीह से रांची जा रही थी बस, पीएम मोदी ने जताया दुख

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
हजारीबाग : हजारीबाग में बस की पत्ती टूटने के कारण एकाएक बस अनियंत्रित हो गई और फिर बस नदी में पलट गई जिससे सात यात्रियों की मौत हो गयी । बस में कुल 52 लोग सवार थे.जिसमें कुछ लोगों को निकला जा चूका है और कुछ लोगो को बचने का काम चल रहा है । बस गिरिडीह से रांची जा रही थी । एसी बस थी और लोग आराम से जा रहे थे मगर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और नेशनल हाईवे-100 पर शिवानी नदी में पलट गई । हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कुछ लोग अभी बस में ही फंसे हुए हैं जिनको सुरक्षित निकालने काम किया जा रहा है. । हजारीबाग बस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया है और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और हादसे में घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है ।

जानकारी के अनुसार हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच ये हादसा हुआ । बस में सवार सभी लोग सिख समुदाय के थे जो अरदास कीर्तन में शामिल होने रांची जा रहे थे । इसमें हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के राजू सिंह भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए । पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गया । बस में फंसे घायलों को गैस कटर की मदद से बस से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है जबकि घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *