झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों का चार दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

रांची ब्यूरो 
रांची : राज्य में ग्रामीण विकास योजनाओं बारीकियों को देखने ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार की उच्च स्तरीय CRM टीम रांची पहुंची थी.सीआरएम टीम ने 19 फरवरी से 22 फरवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा किया । खूंटी,गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो सहित सात जिलों के भ्रमण के दौरान मनरेगा व समेकित आजीविका क्लस्टर की संचालित योजनाओं का अवलोकन किया गया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध विभिन्न योजनाएँ यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एन0आर0एल0एम0, रूर्बन आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के उपरांत दिनाँक 23.02.2022 केंद्रीय टीम में तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन द्वारा न्यू प्रोजेक्ट बिल्डिंग भवन स्थित प्रथम तल सभागार मे ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई । बैठक में , डॉ मनीष रंजन ,सचिव ग्रामीण विकास विभाग , श्रीमती राजेश्वरी बी, मनरेगा आयुक्त , सीईओ जलछाजन श्री विनय कान्त मिश्रा, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री राम कुमार सिन्हा,व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
CRM टीम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं में पाये जाने वाले निष्कर्ष के बारे में चर्चा की गयी तथा विभिन्न योजनाओं में और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । बैठक में मनरेगा आयुक्त में पूर्व मुख्य सचिव तमिल नाडु को मनरेगा मोमेंटम भेंट किया।
टीम में नाबार्ड के पूर्व जीएम धरनीधर मिश्रा, रिटायर प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एनआईआरडी एंड पीआर हैदराबाद पोलंकी शिवाराम व एसोसिएट प्रोफेसर हेमंता कुमार उन्मति शामिल हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *