झारखण्ड ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर राज्य मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य के पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में यूनियन के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव श्री राजीव नयनम, रांची महानगर अध्यक्ष श्री जावेद, सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष श्री सुधाकर झा, पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर झा, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री जगदीश सिंह, श्री उदय सिंह जोगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री आनंद प्रियदर्शी एवं अन्य शामिल थे।