झारखण्ड ब्यूरो
रांची : मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक तथा कम्प्यूटर सहायक को आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने एक-एक कर सभी चयनित अभ्यर्थियों से परिचय लिया एवं सभी को शुभकामनाएं देते हुए उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कर्तव्य का निर्वहन करने को कहा। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयश विजय टोप्पो, निदेशक डीआरडीए रवीश राज सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
◆ तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) के रूप में 11 अभ्यर्थियों को उपायुक्त द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, इनमें:- प्रदीप कुमार रजक, नितेश कुमार सिंह कुशवाहा, यशवंत कुमार, अविनाश कुमार, संजय कुमार दास, रविंद्र मिंज, लालदीप सिंह, रूपेश कुमार बैक, परमेंद्र विश्वकर्मा, दिवाकर कुमार पाठक एवं राजेश कुमार श्रीवास्तव को नियुक्ति पत्र दिया गया।
◆ तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) के रूप में 8 अभ्यर्थियों को उपायुक्त द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, इनमें:- दीपक कुमार सोनी, संजय कुमार दास, रंजीत कुमार वर्मा, अमित कुमार भारती, अमरेंद्र कुमार सिंह, लालदीप सिंह, जहान अंसारी एवं जियाउल हक अंसारी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
◆ लेखा सहायक के रूप में 1 अभ्यर्थी को उपायुक्त द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, इनमें:- अविनाश कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया।
◆ कम्प्यूटर सहायक के रूप में 3 अभ्यर्थी को उपायुक्त द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, इनमें:- गौतम कुमार सिंह, जलाल अहमद एवं रिजवान अंसारी को नियुक्ति पत्र दिया गया।