महा दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह 23 अप्रैल को
Navrashtra media bureau
जमशेदपुर। रविवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय कमेटी की बैठक मैं 23 अप्रैल मंगलवार को महा दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह को गौरव दिवस के रूप में मनाने एवं समाज को क्षेत्र में मजबूत करने पर विचार विमार्श किया गया। बैठक क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में बागबेड़ा रोड नंबर 4 में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार एवं वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह शामिल हुए। मौके पर राकेश साहू ने कहा कि समाज को पूरे जिला में एकजुट एवं मजबूत करने तथा मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य क्षेत्रीय कमेटी करेगी। इसी उद्देश्य को देखते हुए क्षेत्रीय कमेटी में कुछ लोगों को जिम्मेदारी भी दिया गया जो इस प्रकार हैः- बागबेड़ा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उमेश शाह, दीपक शाह, महासचिव अधिवक्ता विनोद कुमार साह, सचिव जितेंद्र प्रसाद, इंद्र नारायण शाह, कोषाध्यक्ष आकाश साह को मनोनीत किया गया। बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रमोद साहू, संजय साहू, सीमा देवी, रजनी देवी, अजय साहू, मनोज साहू, आदि मौजूद थे।