मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़ में 566 करोड़ योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

रांची /पाकुड़- सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को पाकुड़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधा. पाकुड़ में गुमानी नदी कायाकल्प का भी वादा किया. उन्होंने पाकुड़ को 750 करोड़ की सौगात दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वार कुल 53,946 लाभुकों के बीच 158.355 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आसनढीपा स्थित अस्थाई हेलीपैड, पाकुड़ में जिला प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कार्यक्रम में मख्यमंत्री ने कुल 545.074 करोड़ रुपए लागत की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें खुशहाल बचपन कार्यक्रम के तहत 51 आंगनबाड़ी केंद्र, विभिन्न सड़कों पर उच्चस्तरीय पुल, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, सहकारिता भवन एवं गोदाम, सड़कों का निर्माण एवं चेक डैम निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. वहीं 21.003 करोड़ रुपए की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें संस्कृति कला केंद्र भवन एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रावास की मरम्मत, सरकारी आवास का निर्माण, पुल-पुलिया, छठ-घाट,तालाबों का सौंदर्यीकरण, पीसीसी पथ, खुला जिम, साइंस एंड टेक्नोलॉजी की लैबोरेट्री का निर्माण एवं ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण शामिल है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य फोकस बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा एवं एकल महिलाओं को पेंशन से जोड़ना था. वहीं इस बार “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आनेवाली पीढ़ी को मजबूत करना है. इसी के तहत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से 9 लाख बच्चियों को आच्छादित करने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है जिससे राज्य के होनहार बच्चे उच्चतर शिक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क कर सकें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सारथी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जैसी योजनाओं से भी उन्हें लाभान्वित कराने की योजना बनायी जा रही है. वैसे बच्चे जो बड़े कॉलेजों में दाखिला प्राप्त कर लेते हैं, उन्हें 15 लाख तक की सहायता राशि सरकार उपलब्ध करायेगी. मुख्यमंत्री आज कृषि उत्पादन बाजार समिति मैदान, पाकुड़ में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी योजनाएं ग्रामीण व्यवस्था को सुदृढ़ और जन कल्याण के लिए बनायी जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों, किसानों को श्रम विभाग के पोर्टल पर नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पोर्टल पर नियोजित मजदूरों के स्वास्थ्य, पेंशन, उनके बच्चों की छात्रवृत्ति, घटना में मृत्यु पर मुआवजा आदि कई लाभ देने का काम किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम ने मुझे पाकुड़ क्षेत्र में जूट उत्पादन को लेकर अपार संभावना की ओर ध्यान आकृष्ट किया है. इस ओर सरकार पहले से ही काम कर रही है और जूट उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ी परियोजना तैयार कर यहां की जनता को समर्पित करने का काम किया जायेगा, जिससे यहां के ग्रामीणों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाया जा सके.

कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, स्टीफन मरांडी, सांसद विजय हांसदा, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेम्ब्रम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *