navrashtra media bureau
रांची । बुधवार को माननीय उच्चत्तम न्यायालय में शेल कंपनियों, माईनिंग लीज एवं मनरेगा से जुड़े मामलों पर सुनवाई हुई। उच्चत्तम न्यायालय ने अपने आदेश को रिजर्व करते हुए झारखण्ड हाई कोर्ट में चल रहे इन मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी।
गौरतलब है कि शेल कंपनी से संबंधित केस न0 4290/21, माईनिंग लीज से संबंधित केस न0 727/2022 एवं मनरेगा से संबंधित केस न0 4632/2019 झारखण्ड उच्च न्यायालय में चल रहा है। उच्चत्तम न्यायालय में सुनवाई के दौरान झारखण्ड सरकार के वकील कपिल सिब्बल एवं महाधिवक्ता उपस्थित थे।