नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांके रोड ,रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के 78वे जन्म दिवस के अवसर पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर मंत्रीगण श्री आलमगीर आलम, श्री रामेश्वर उरांव, श्री सत्यानंद भोक्ता, श्री चंपाई सोरेन, श्री जगरनाथ महतो, श्रीमती जोबा मांझी, श्री बन्ना गुप्ता, श्री बादल, श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री हफीजुल हसन, सांसद श्री विजय हांसदा, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर सहित जेएमएम और कांग्रेस के उपस्थित सभी विधायकों ने भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।