23 नवंबर से विधानमंडल का पहला सत्र होगा शुरू
विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट की बैठक में 23 नवंबर से विधानमंडल का पहला सत्र बुलाने पर सहमति बनी है । बैठक में जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर भी सहमति बनी । प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के नए सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे ।
जानकारी के अनुसार इसके बाद नवनियुक्त सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चयन करेंगे । बिहार सचिवालय में हो रही कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी सहित सभी मंत्रियों ने शिरकत की । माना जा रहा है कि बीजेपी के नंद किशोर यादव को स्पीकर बनाने पर एनडीए में सहमति बन गई है । एनडीए को विधानसभा में बहुमत को देखते हुए उनका स्पीकर बनना तय माना जा रहा है । नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं। वे पिछली सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे।
