अगले सप्ताह से काउंसलिंग भी होगी शुरू
विश्वपति
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
13 हजार 120 पदों पर हो रही इस बहाली के लिए बीएसएससी जल्द ही काउंसलिंग शुरू करने जा रही है.
बिहार एसएससी का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की गई है. साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया कि तिथि घोषित की जा चुकी है.
अगले सप्ताह से उम्मीद है कि काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी, जो 15 दिसंबर 2021 तक चलेगी. आयोग सचिव द्वारा राज्य के बामेति भवन में काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर कृषि सचिव को लेटर लिखा गया है.
आपको बता दें साल 2014 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 13 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए थे. बिहार में करीब 40 विभागों में पड़ी रिक्तियों के आधार पर ये आवेदन मंगाए गए, जिसमें करीब 18 लाख लोगों ने आवेदन किया था. सात साल गुजर जाने के बाद इस परीक्षा का परिणाम सामने आया है.
गौरतलब हो कि साल 2020 की शुरुआती महीने में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद मेन्स का आयोजन किया गया था. इसी साल फरवरी महीने में मेन्स के नतीजे आए, जिसमें 13 हजार 200 पदों के लिए 57 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए.
मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद टाइपिंग, शॉर्टहेंड और फिजिकल का आयोजन जुलाई-अगस्त 2021 में हुआ, जिसका परिणाम अब आया है. काउंसलिंग से पूर्व सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करते हुए लिखा गया है कि “विज्ञापन संख्या-06060114 प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 की मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जाँच / माप परीक्षण एवं टंकण / आशुलेखन जाँच परीक्षा के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों में से मेधाक्रमांक, कोटि, पद प्राथमिकता विकल्प एवं उपलब्ध अद्यतन रिक्तियों के आधार पर काउंसिलिंग हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित कर दी गयी है. काउंसिलिंग हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी काउंसिलिंग अल्प अवधि में पटना में आयोजित की जाएगी. काउंसिलिंग से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जायेगा.”
आयोग ने ये भी कहा है कि “काउंसिलिंग में आमंत्रित किये गये अभ्यर्थी मात्र काउंसिलिंग में बुलाये जाने के आधार पर भविष्य में नियुक्ति का दावा नहीं कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि अद्यतन सूचना / निदेश हेतु आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in का सतत् अवलोकन करते रहेंगे.
यहां क्लिक कर देखें पूरा रिजल्ट
https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/5693_2021.pd