vijay shankar
हाजीपुर/पटना : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए कुछ दिन पूर्व नोटिफिकेशन निकाला गया था। इस नोटिफिकेशन में निकाले गए सीटों की संख्या से अभ्यर्थियों में कुछ भ्रांति पैदा हुई और उन्होंने कई जगह रेल सेवा को प्रभावित करने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों की भ्रांति दूर करने के लिए बोर्ड द्वारा पुनः 2 विज्ञापन निकाला गया। कोविड महामारी के कारण अधिक उम्र से रेलवे भर्ती में उपस्थित होने के अवसर से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए रेलवे द्वारा आयु में छूट प्रदान की गई है।
जिला प्रशासन, पटना अभ्यर्थियों से आह्वान करता है कि वे असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं, किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न करें तथा सरकार द्वारा दी गई अवसर का फायदा उठाएं। जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है। अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की भ्रांति नहीं रहनी चाहिए। अगर उनकी कोई समस्या है तो वे महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर एवं जिलाधिकारी, पटना के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। नियमानुसार समाधान किया जाएगा।