नॅशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : यूपीपीसीएल, विजाग स्टील प्लांट, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड , आरएसएमएसएसबी सीएचओ, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट , राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी के लिए रिक्तियां आयी हैं । सरकारी नौकरियों की तयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए बड़ा अवसर मिला है। दसवीं पास से लेकर, ग्रेजुएट और इंजीनियर तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर और मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकली है. इनके लिए बीई और बीटेक किए उम्मीदवार जिनकी उम्र 21 से 28 साल के बीच हो आवेदन कर सकते हैं. अप्वाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है. डिटेल्स जानने के लिए imrcl.com पर जाएं.
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में सहायक लेखाकार के पद पर वैकेंसी निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 186 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए कॉमर्स से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 28 नवंबर 2022 है. आवेदन करने के लिए upenergy.in पर जाएं.
विजाग स्टील प्लांट में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 31 पद भरे जाएंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2022 है. इन पदों के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स जिनकी उम्र 35 साल से अधिक न हो, अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने और अप्लाई करने के लिए vizagsteel.com पर जा सकते हैं.
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ट्रेड अपरेंटिस के कुल 900 पद भरे जाएंगे. इनके लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच हो अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन होंगे इसके लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – www.westerncoal.in
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पद पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट 07 दिसंबर 2022 है. इनके लिए 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल्स जानने के लिए recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सबऑर्डिनेट के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के द्वारा यहां के जिलों के कोर्ट में 1520 पद भरे जाएंगे. आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 है. विस्तार से जानने के लिए कैंडिडेट्स hc.ap.nic.in पर जा सकते हैं.
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद पर भर्तियां निकली हैं. आवेदन की लास्ट डेट 03 दिसंबर 2022 है और योग्यता पद के अनुसार अलग है. डिटेल्स जानने के लिए curaj.ac.in पर जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 47 पद भरे जाएंगे.