नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सब डिविजनल ऑफिसर, टाइपिस्ट और ट्रांसलेटर के पदों पर 97 वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के 7, सब डिविजनल ऑफिसर के 89 और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद पर वैकेंसी है। आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा । आवेदन पत्र https:/ jwww.dgde.gov.in, https://nidem.dgde.gov.in , https://pune.cantt.gov.in , https://delhi.cantt.gov.in , https://barrackpore.cantt.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
योग्यता
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री। या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (हिंदी या अंग्रेजी अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो)।
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष।
सब डिविजनल ऑफिसर –
10वीं पास व सर्वेइंग या ड्राफ्टमैनशिप (सिविल) में कम से कम दो साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।
हिंदी टाइपिस्ट
10वीं पास व 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।
सभी पदों में अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच की छूट दी जाएगी।