बंगाल ब्यूरो

कोलकाता। कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकार पर हमला करने वाला आखिरकार घटना के डेढ़ महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया जिसका नाम मिस्बाह अहमद (25 साल) है। अशफाक अहमद का पुत्र मिस्बाह कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाना अंतर्गत 87 नंबर मुजफ्फर अहमद स्ट्रीट में रहता है। गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने जानकारी दी। घटना 23 मार्च की है।

कोलकाता प्रेस क्लब में ऑल इंडिया एकता फाउंडेशन का प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रहा था। उसकी समाप्ति पर   हिन्दुस्थान समाचार के संवाददाता ओम प्रकाश सिंह ने आयोजकों से सवाल पूछा था। बाद में हमलावर उनके पास आया था और परिचय पूछने के बाद बाई आंख के ऊपर सिर के उस हिस्से में हमला किया था जो सबसे कमजोर होता है। घटना के बाद उसे पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन कई लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए प्रेस क्लब के बंद गेट को शांत कर भागने में सफल रहा था। चोटिल पत्रकार करीब एक महीने तक दर्द झेलते रहे थे। घटना के बाद मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस भी लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को आरोपित ने ओम प्रकाश सिंह से संपर्क साधा और बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है। इसके बाद पत्रकार ने उसे बेहतर इलाज कराने की सलाह दी थी और मदद का प्रस्ताव देते हुए कहा था कि इलाज में अगर किसी तरह की कोई समस्या हो या मेरी कोई जरूरत हो तो कह सकते हो मैं आकर मदद करूंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *