बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में लगातार कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारे जाने के बीच कोलकाता पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि वह इस प्रकरण के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई करेंगे। हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से तृणमूल कांग्रेस की अराजकता का मुकाबला करेगी और भाजपा कार्यकर्ताओं की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी। उन्होंने राज्य भर में हिंसा की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी पार्टी हिंसा के शिकार कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक आदर्श को मानकर चलने वाली पार्टी है और उसी के मुताबिक लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं 24 परगना जाऊंगा। मैं उन कार्यकर्ताओं के घर जाऊंगा जो हिंसा के शिकार हुए हैं। उनके परिवार वालों को सांत्वना दूंगा। उन्हें यह बताऊंगा कि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता खड़े हैं। उनकी शहादत, उनकी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने का काम हम करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *