काबुल एयरपोर्ट पर ISIS के आतंकियों ने किये दो विस्फोट, वतन लौटने वाले लोग सकते में, अफरातफरी
तालिबान ने कहा, हमले उन लोगों ने नहीं किये हैं बल्कि आईएसआईएस के आतंकियों ने किये
काबुल : काबुल एयरपोर्ट के गेट पर आज धमाका हुआ है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना है । पेंटागन ने इसकी पुष्टि कर दी है। धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है । धमाके से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसकी कुछ लोगों की लहूलुहान तस्वीरें वायरल हुयी हैं । काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने पहले ही आशंका जताई थी । हमले के बाद अमेरिका ने अपने 4 अमेरिकी कमांडों के मरे जाने की पुष्टि कर दी है जबकि कई और शव गायब किये जाने की चर्चा है ।
इधर तालिबान ने कहा है कि यह हमले उन लोगों ने नहीं किये हैं बल्कि आईएसआईएस के आतंकियों ने किये हैं । उन आताकियों का उद्देश्य अमेरिका के सैनिकों को मारना ही था सिविलियन को नहीं । उनके दुसरे हमले से काफी क्षति हुयी है ।
उल्लेखनीय है कि काबुल एयरपोर्ट पर फ़िलहाल अमेरिकी सैनिकों का कब्ज़ा है और सभी देशों के लोग सुरक्षित वतन वापसी कर रहे हैं । काबुल एयरपोर्ट से बाहर तालिबानी हैं और गाहे-बगाहे फायरिंग कर रहे हैं । काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमलों से एक बार फिर वतन वापसी करने वाले लोग सहम गए हैं । हमले के बाद वहां अफरातफरी मच गयी है ।
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका हुआ है। हालांकि, उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा है कि इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं। 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं और एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हैं । अमेरिका, भारत सहित अधिकतर देश अपने नागरिकों के साथ इन लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं।