पापड़ , बड़ी , आचार , मखाना व पेंटिंग की प्रदर्शनी का शुभारंभ
विजय शंकर
पटना /वैशाली। वैशाली जिले के मियां छपरा में महिलाओं द्वारा स्वयं से तैयार किए गए पापड़ बड़ी आचार मखाना व पेंटिंग का आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ कला संगम की संचालिका, समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार, झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी —माया श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर श्रीमती माया श्रीवास्तव ने महिलाओं को शुभकामना व बधाई देते हुए कहा कि आज गांव की महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं है। अगर उन्हें संसाधन मुहैया हो तो वे खुद के पैरों पर खड़ा होकर खुद के परिवार को आगे बढ़ाएगी ही साथ ही समाज के साथ साथ राज्य के विकास में अपनी भागीदारी प्रदान करेगी। आज कला संगम एवं समर्थ नारी समर्थ भारत महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने में सहायक साबित हो रही है। उनकी संस्था गांव में स्वयं सहायता कर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उपस्थित महिलाओं ने श्री मती श्रीवास्तव प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह श्रीमती श्रीवास्तव हम सभी समाज की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में लगी रहती हैं उसी तरह से सरकार हम सभी महिलाओं पर थोड़ा सा ध्यान देती तो हम सभी महिलाओं भी देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं
वैशाली के सुक्की ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 6 पातेपुर प्रखंड के मियां छपरा कोठी गांव में शांति देवी की अध्यक्षता और मीना देवी के संचालन में हुए कार्यक्रम में शामिल महिलाओं में सीता देवी, राखी देवी, प्रियंका, मुन्नी कुमारी, देवता देवी , अंजली कुमारी, शोभा देवी, उम्दा देवी समेत सैकड़ों शामिल हुई। धन्यवाद ज्ञापन सीता देवी ने की।