ठिकानों से 257 करोड़ रुपये कैश मिले, छापेमारी जारी
कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन को छापेमारी करने गयी विशेष पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया । जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया । पीयूष जैन के घर व अन्य ठिकानों से 257 करोड़ रुपये कैश मिले और आज भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली । पीयूष के पास से 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं । साथ ही मुंबई और दुबई में भी संपत्ति का पता चला है । इसके अलावा करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया है । पियूष जैन के परिवार के दो अन्य लोगों को भी हिरासत में रखा गया है मगर इनकी पत्नी और बड़े भाई के परिवार का कोई पता पुलिस को नहीं मिला है ।
इससे पहले पीयूष जैन के घर शनिवार को मैराथन छापेमारी हुई । छापेमारी के दौरान कारोबारी पीयूष जैन के घर से बैग में 300 चाबियां मिली हैं । पीयूष जैन ने एक ही कैंपस में चार घर बना रखे हैं और वहां एक तहखाना भी है, अब इस तहखाने को खोलने की कोशिश की जा रही है जिसके लिए गैस क़टर का इस्तेमाल किया जा रहा है । इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर में इनकम टैक्स और जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग की छापेमारी चल रही है । कानपुर से 177 करोड़ की बरामदगी के बाद अब कन्नौज के घर पर सबकी नजर है । फिलहाल कन्नौज वाले घर से अबतक क्या बरामद हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है । कन्नौज के जैन स्ट्रीट इलाके की तंग गलियों में कारोबारी पीयूष जैन का जो घर बना है । अभी भी घर के एक गेट को छोड़कर बाकी सभी दरवाजे सील हैं । हर गेट पर CGST एक्ट 2017 के सेक्शन 67 का जिक्र करते हुए सील करने का नोटिस चस्पा किया गया है ।