vijay shankar

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 14 से 29 सितंबर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया । मुख्य समारोह शनिवार को संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान संपन्न टिप्पण व आलेखन,निबंध, विचार, कंप्यूटर, राजभाषा व प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय व सातवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमल नयन श्रीवास्तव ने की ।

वरिष्ठ कवयित्री डॉ आरती कुमारी, प्रीति सुमन, कल्पना आनंद, डॉ प्रणव पराग, कमलनयन श्रीवास्तव,रंजीत डुग्गू, मधुरेश नारायण एव कुन्दन आनंद ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी वंदना व दीप प्रज्जवलन से हुआ ।

समारोह की अध्यक्षता व संपूर्ण पखवाड़ा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय आयुक्त व प्रभारी अधिकारी की श्री एम ० एस ० आर्य ने की । उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला ।  विजेता प्रतिभागियों में सर्वश्री रवि रंजन, प्रशांत कुमार, हृदय नारायण, इशू कुमारी, सुनैना कुमारी सहित कई शामिल है ।  संपूर्ण आयोजन में संगठन के 80 प्रतिशत कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही ।

वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी यदुवंश नारायण तथा रजनीश कुमार वर्मा का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।  मंच का संचालन अर्पिता स्वाति तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम एवं प्रभारी अधिकारी राजभाषा कार्यान्वयन समिति एम ० एस  आर्य ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *