Navrashtra media bureau
समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने खगड़िया लोकसभा से एनडीए समर्थित लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी 16 अप्रैल मंगलवार को राजेश वर्मा के नामांकन समारोह में सादर आमंत्रित है । उन्होंने कहा कि नामांकन बाद 2 दिन में खगड़िया के जे एन के टी के मैदान में एनडीए के राष्ट्रीय नेता नामांकन सभा को संबोधित करेंगे । उन्होंने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र समेत खगड़िया लोकसभा के मतदाता एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग हजारों हजार के संख्या में खगड़िया नामांकन समारोह में भाग लेकर युवा प्रत्याशी राजेश वर्मा का होसला अफजाई करते हुए एनडीए के राष्ट्रीय नेता का भाषण सुनकर गठबंधन के प्रत्याशी राजेश वर्मा को आप सभी अपना अपना आशिर्वाद देकर दिल्ली संसद भवन भेजें ।