सुबोध,
किशनगंज 22 जनवरी । अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक एवं रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के निमित रोज सोमवार दिनांक 22जनवरी को बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज के सभी मंदिरों में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन।इस निमित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भगवा लहराया, मंदिरों में कहीं राम कथा तो कहीं हवन पूजन , भगवा लिवास में महिलाओं की क्लश शोभायात्रा निकली इसके साथ ही कई ऐसे मंदिर में भगवान का प्राण-प्रतिष्ठा भी संपन्न हुआ।
सुन्दरकाण्ड पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
जिले के ग्रामीण क्षेत्र चकला पंचायत फुलबारी वार्ड नं बारह स्थित काली मंदिर प्रांगण के भव्य पंडाल में समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक विजय सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर प्रमुख कार्यक्रमों में सुन्दरकाण्ड पाठ का पंडित अशोक झा द्वारा विधिवत संपन्न हुआ। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति भजनों के श्रवण से मंत्र मुग्ध हुए ग्रामीण।
हवन पूजन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ संपन्न –
शहर के पश्चिम पाली चौक पर दुर्गा मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया गया ।जिसमें पंडित लीला नंद झा द्वारा विधिवत हवन -पूजन में मुख्य यजमान आरएसएस के जिला सह संघ चालक अमर चन्द जी सपत्नी शामिल हुए इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य में विहिप जिला मंत्री संजय सिंह ,मुन्ना सिंह झब्बू सिंह इत्यादि सहित स्थानीय माताऐं- बहनें शामिल थे।
शिवलिंग स्थापित –
ग्रामीण क्षेत्र सिम्मलबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में इस अवसर स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य शिवालय में पंडित जगन्नाथ क्षा के द्वारा ।इसके पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली जिसमें स्थानीय माताऐं-बहनें बड़ी संख्या में उत्साहित होकर भाग लिया।यहां आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों में सोने लाल यादव ,जुलूम यादव, पृथ्वी यादव,बीरबल हरिजन,दिवाकर यादव, उदय यादव एवं मोहब्बत भारती इत्यादि सक्रिय भुमिका में शामिल रहें।