सुबोध,
किशनगंज 06 अप्रैल ।धरती पर जीवन के लिए योग्य वातावरण चाहिए। जिसमें हवा में प्राण वायु यानि ऑक्सीजन की उपस्थिति अनिवार्य है। वैसे ही जीवन को दिशा देने के योग्य होना जरूरी है । जिसमें शैक्षणिक ज्ञान किसी न किसी गुरूकुल या विद्या के मंदिर से ही प्राप्त हो सकता है। उन्हीं विद्या के मंदिरों में से शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है।जहां के छात्र, नवीन कक्षा में नामांकन के बाद अपने कक्षा में प्रवेश के पहले दिन विद्यालय के प्राचार्य नागेन्द्र तिवारी के निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रांगण में ही फलदार पौधा लगाएं।
पौधारोपण के दौरान विद्यालय प्राचार्य नागेन्द्र तिवारी छात्रों के अभिभावक श्री मति विभा सिंह सहित छात्र युवराज कक्षा द्वितीय पिता संजय सिंह,छात्रा अनन्या कक्षा उदय एवं दिक्षिता कक्षा द्वितीय पिता ध्रुव गुप्ता माता काजल गुप्ता भी उपस्थित रहें।वही इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य श्री तिवारी ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि हम इस विद्यालय में योग्य शिक्षा के माध्यम से योग्यता प्राप्त करेंगें।इसके लिए हमारे जीवन के अनुकूल वातावरण भी होना ज़रूरी है। जिसमें स्वच्छ हवा भी मिलनी चाहिए और स्वच्छ हवा हमें पेड़ पौधा से ही उपलब्ध हो सकता है । उन्होंने कहा कि विद्यालय में पहले दिन आपलोग यह संकल्प लेकर अपने कक्षा में प्रवेश करें कि हम अपने विद्यालय को सदैव हरा-भरा बनाएं रखेंगे। विद्यालय परिसर में पेड़- पौधा की रक्षा करेंगे और क्षति नहीं पहुंचाएंगे।ताकि स्वस्थ वातावरण में स्वच्छ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।वही पौधारोपण पश्चात छात्र अपने नवीन कक्षा में प्रवेश किया।
