सुबोध
किशनगंज । आईपीएल के तर्ज पर किशनगंज में केपीएल का बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा आगामी 09 फरवरी को शुभारभ होगा और अन्य विशिष्ट अतिथियों में पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुलहक मेगनू सहित अन्य गण्यमान्यों की उपस्थित होगी।किशनगंज जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन (केडीसीए) के अध्यक्ष संजय जैन ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी 9 फरवरी से जिले के ऐतिहासिक रूईधासा मैदान में अर्जुन अग्रवाल की याद में “केपीएल” का आयोजन केडीसीए द्वारा कराया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। कुल आठ टीम इस केपील प्रतियोगिता में शामिल होगी। केकेआर टीम के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि सभी टीम्स को मेरी ढेरो शुभकामनाएं, ऐसा पहली बार जिला में हो रहा है, जिसमे स्थानीय सहित रणजी टीम के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है, इससे जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को लाभ भी मिलेगा और क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को भी आनंदित करेगा।
इसी निमित जिले के पश्चिमपल्ली स्थित चाय सुट्टा बार में किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) में मजबूत दावेदारी पेश करने वाली टीम “किशनगंज नाइट राइडर्स” केकेआर का हुआ रंगारंग टीम लॉन्च समारोहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन सहित कई राजनेता, जिले के व्यवसाई, केडीसीए के अधिकारी सहित कई गण्यमान्य का स्वागत हुआ। जिसमेें प्रमुख मौके , सदर विधायक इजहारुल हुसैन, कोचाधामन विधायक इजहार असफी,जदयू नेता मास्टर मुजाहिद आलम, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन, तारिक इकबाल,डॉ अतुल बैद, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, केकेआर टीम के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल,को ऑनर विक्रम मित्तल,मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष दानिश रिजवी सचिव अमृत राज, सह सचिव गणेश झा, कोषाध्यक्ष अमन मंडल, राहुल कुमार एवंं संजय उपाध्याय ने टीम के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दिया। टीम में साकिब कमर,पंचम कुमार,सौम्या शेखर,अयान साहेब,रोहित कुमार,कैफ अनवर,मुंतजिर आलम,अमित मंडल,शम्स कोनेन,रितेश,वारिस अली,अफजल अंसारी,परवेज़ आलम,प्रशान्त यादव,आलोक कुमार जिला के खिलाड़ी है तो वही बिहार रणजी के उप कैप्टन सकीबुल गनी सहित 4 रणजी खिलाड़ी है।
