सुबोध,

किशनगंज ।बिहार के किशनगंज विधानसभा विधायक इजहारूल हुसैन, भारत जोड़ो यात्रा में शनिवार को शामिल हुऐ।विधायक हुसैन के मुताबिक धुनकी मोड़ से गुरुद्वारा पटना साहिब होते हुए गायघाट से दरगाह रोड मजार शरीफ पर चादरपोशी करने के बाद गांधी मैदान गेट नं.-1 तक सम्मिलित रहें।उन्होंने कहा कि शांति, प्रेम और सद्भाव की इस यात्रा में, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी, बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री गौतम मुरारी जी, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी, AICC के सचिव तौकीर आलम जी,विधायक डॉ अजय कुमार सिंह जी, विधायक मुन्ना तिवारी जी, सहित कई विधायक गण, कांग्रेस वरिष्ठ नेता अरशद अब्बास आज़ाद जी, इन्तेख़ाब आलम जी, अजीम बारी जी एंव हजारों पदयात्रियों, स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *