सुबोध,
किशनगंज । जिला के सदर विधायक इजहारूल हुसैन आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरा किया । इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड न. 19, 20, एवं 21 के लोगों से मिले और जनसमस्या सुनी गयी। स्थानीय नगरवासियों ने उत्साहित होकर क्षेत्रीय विधायक का स्वागत भी किया। विधायक ने जन समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से बात भी किया और निदान हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड नं 19 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शफी अख्तर , वार्ड 20 पार्षद प्रतिनिधि गफुर आलम , वार्ड नं 21 पार्षद प्रतिनिधि रबेबुल हक , ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल एवं समाजसेवी साजिद , समाजसेवी गनेश लाल कंर्ण, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नगर वासियों की उपस्थित रहें ।
