सुबोध,
किशनगंज 21 फरवरी ।जिला के बाहदुरगंज प्रखंड के रहमान गंज में सेवा निवृत कृषि अधिकारी डॉ. पी पी सिन्हा के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 350 ग्रामीण हुए लाभान्वित।जबकि करीब 500 लोगों ने स्वास्थ्य जांच के लिए अपना नामांकन कराया था।
मौके पर आयोजक डॉ. पी. पी.सिन्हा ने बताया कि इस जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद चिन्हित रोगियों को उचित सलाह एवं दवाइयां मुफ्त दी गयी।शिविर में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टरों ने प्रशंसनीय भुमिका में दायित्व का निर्वहन किया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी एवं किशनगंज के उपस्थित डॉक्टर के टीम में प्रमुख डॉ. मुस्तफा आलम ,डॉ. श्रीमती फिरदोष आरफीन,डॉ. ए.अरसद,डॉ. नवनीत राजकुमार,डॉ. बालेश्वर मंडल एवं स्वास्थ्य सेवा में संगीत घोष,सोनी कुमारी ,रितु कुमारी ,साहिल आलम,सईद अनवर इत्यादि डॉक्टर्स टीम में सराहनीय सहयोग दिया ।
उल्लेखनीय है कि यह शिविर एक दिवसीय आयोजित थी जिसमें पुर्वाह्न 11 बजे से संध्या करीब पांच बजे तक ग्रामणों को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *