सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज (सदर)थाना अंतर्गत रामपुर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान तेज रफ्तार की माल वाहक बुलेरों से 2232 लीटर शराब बरामद ,एक आरोपी गिरफ्तार तथा वाहन हुयी जब्त।यह जानकारी एसडीपीओ अनवर जावेद ने दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में रामपुर चेक पोस्ट पर सशस्त्र पुलिस बल ने ब्रेकेटिंग लगाकर तेज रफ्तार की स्कार्पियों को रोक गया।वाहन चालक से पूछताछ हुयी तो उसने अपना नाम ऋषि कपूर साव ,उम्र 22वर्ष पे.रामेश्वर साल,साकिन सैयाडेरा,शाहपुर थाना क्षेत्र जिला भोजपुर स्थायी बताया।वर्तमान पता में एस.के नगर प्रभास नगर,थानाक्षेत्र रिसरा जिला हुगली बताया ।तत्पश्चात गाड़ी की तालासी ली गयी तो पिक-अप डाला में से कार्टूनों में कुल 2232 लीटर विदेशी शराब बरामद हुयी।मामले में सदर थाना कांंड संख्या 79/23दिनांक 22-02-23गिरफ्तार आरोपी ऋषि कपूर साव एवं वाहक बुलेरों नंबर डब्लूबी 176967के वाहन स्वामी अज्ञात के नाम के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजी गयी।कांड अनुसंधान अंतर्गत है।
इस कार्यवाही में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर थाना से पुलिस अधिकारीगण में कुणाल कुमार,सुमेश कुमार,सुधीर कुमार ,आनंद मोहन एवं उत्पाद एएसआई बैधनाथ यादव शामिल रहें।
