सुबोध,
किशनगंज 22जनवरी ।राम जन्मभूमि अभिषेक एवं रामलला प्राण- प्रतिष्ठा के सुअवसर पर आरएसएस के उत्तर बिहार सह प्रांत संयोजक पर्यावरण एवं जल संरक्षण देवदास द्वारा किशनगंज शहर के जगह -जगह पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर उनके द्वारा काली मंदिर श्मशान घाट संतसंघ विहार खगड़ा, राम-जानकी घाट,रुईधासा प्रेम पुल इत्यादि स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
प्रांतीय अधिकारी देव दास जी कहा कि पौधा सभी प्राणियों का संरक्षक हैं। इसलिए हमें भी पौधे का संरक्षण देना चाहिए। अपने आप-पास हरे -भरे रखने के लिए पौधे जरूर लगाएं।
इस अवसर पर स्थानीय स्वयंसेवकों का सहयोग से उन्होंने शहर के कई घरों में संपर्क किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।मिथलेश सर चंदकिशोर , गणेश , कन्हैया , राहुल,अजय , सुशील एवं पर्यावरण विभाग,मोफजलू इत्यादि स्वयंसेवकों का सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *