सुबोध,
किशनगंज ।जिले‌ में अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम का 71वां स्थापना दिवस सह संस्थापक बाबा साहेब देशपांडे की जयंती फरिंग्गोला स्थित बाबा तिलका मांझी छात्रावास में समारोहपूर्वक मनाया गया। बाबा तिलका मांझी छात्रावास समिति के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर निभा साहा ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर परम पूज्य बाबा साहब देशपांडे के तेल चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम विभाग के प्रांत सह नगरीय कार्य प्रमुख रेवतीकांत जी ने अपने संबोधन में कहा की आश्रम का उद्देश्य वनवासी क्षेत्र में शोषित ,बंचित तथा पीड़ित लोगों तक पहुंचे और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। वनवासी कल्याण आश्रम के जिला सचिव गौतम पोद्दार ने कहा कि अशिक्षित वनवासी समाज के लिए शैक्षणिक एवं आर्थिक विकाश में सहयोग देने की अपील कर कहा।यह समाज निश्छल व कर्मठ प्रवृत्ति के है‌। इस समाज के लोगों का धर्मान्तरण से बचाने के लिए हमारी संस्था समुदाय स्तर पर जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास करते आ रहें।
उन्होंने कहा कि जिले में इस समाज के लगभग 600 गांव में कमेटी बनाकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किया गया है। इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुबीर मंजूमदार जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, श्रद्धा जागरण के छोटु टुडु, सुधीर हांसदा, मंगल सोरेन, गुरूद्वारा के मुख्य पुजारी ज्ञानी जी, मिडिया प्रभारी गगनदीप सिंह, परमजीत सिंह, संजय उपाध्याय, बलदेव सिंह, नगर कार्यवाह अरुण जी,रमण साहा की उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *