सुबोध,
किशनगंज 05 मई ।बिहार के किशनगंज जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोगों हैरान हो गए ।ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत के तहत जालमिलिक गांव की एक खुशनसीब मां ने एक साथ पांच बच्ची को दिया जन्म।वैसे तो आमतौर पर कोई महिला एक बार में 1, 2 या 3 बच्चों को एक साथ जन्म देती है।महिला ने बताया कि इसके बाद मैं डरने लगी थी। हालांकि डॉक्टर ने मुझे समझाया कि डरने की बात नहीं है।
जानकारी के मुताबिक जिले से सटे पश्चिम बंगाल इस्लामपुर के रेजा नर्सिंग होम की डॉक्टर फरजाना नूरी और डॉक्टर फरहाना नूरी दोनों ने संयुक्त रूप से महिला की नॉर्मल डिलीवरी कारवाई। इस बारे में रजा नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर ने बताया कि हमने जब पेशेंट को बताया कि उसके पेट में पांच बच्चे हैं। पेशेंट घबराने लगी लेकिन हमने समझाया घबराने की बात नहीं है. हमने आगे तक इनका ट्रीटमेंट किया और आज पेशेंट और उनके बच्चे स्वस्थ हैं। डॉक्टर ने कहा कि मेरे लिए यह केस काफी चैलेंजिंग था. लेकिन, तकनीकी सहायता और सूझबूझ के साथ बच्चों की डिलीवरी कारवाई गयी. महिला और उनके बच्चे स्वस्थ्य हैं, मैं उन्हें और उनके परिजनों को बधाई देती हूं।
रेजा नर्सिंग होम में हुआ नॉर्मल डिलीवरी। मां समेत सभी बच्चियां है तंदुरुस्त। इस खबर से इलाके के लोगों में एक खुशी की चर्चा है और साथ परिवार के लोगों में भी खुशी का माहौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *