सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने किशनगंज विदाई संदेश में कहा कि प्यारे जिलावासियों जिला पदाधिकारी के रूप में मैंने इस जिले में 02.10.2023 को अपना योगदान दिया। मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने इस जिला में जिलावासियों का आपसी भाईचारा, धार्मिक एवं सांस्कृतिक सौहार्द तथा गंगा-जमुनी तहजीब की अनुपम मिसाल को देखा है एवं अनुभव किया है। बिहार के सुदूर उत्तर पूर्व में अवस्थित यह जिला सीमांचल क्षेत्र में आता है। यहाँ का गौरवशाली इतिहास इस क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश देता है तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह क्षेत्र उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता है। यहाँ की संस्कृति, सामाजिक सौहार्द, भाषा, रहन-सहन, आहार-व्यवहार अनुकरणीय है।
इस क्षेत्र के लोगों में विकास की अपार क्षमता मौजूद है। विगत वर्षों में किशनगंज जिले ने औद्योगिक दृष्टिकोण से अग्रणी जिलों में अपनी पहचान बनायी है। मौसम की अनुकूलता के कारण इस जिले में कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। चाय की खेती, ड्रेगन फुट की खेती, अनानास की खेती, बाँस, मकई का उत्पादन एवं प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में पहले से काफी प्रगति हुई है। साथ ही इस जिले में कृषि आधारित उद्योगों में अपार संभावनाएँ मौजूद है।
यह जिला सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में पहले की अपेक्षा आधारभूत संरचना में काफी विस्तार हुआ है। ग्रामीण सड़कों, राजकीय पथ, राष्ट्रीय उच्च पथ एवं रेल आदि का पहले से ज्यादा विस्तार हुआ है। संचार एवं जनसंचार के विभिन्न माध्यमों का विकास तीव्र गति से हुआ है। डिजीटल साधनों के विस्तार से सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का कियान्वयन एवं सरकार द्वारा दी जाने वाले विभिन्न अनुदानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के खातों में भेजना आसान हुआ है। बिहार सरकार की संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का कियान्वयन समुचित ढंग से होने के कारण आमजनों को इन योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। सरकार के सभी विभाग इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दौरान जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केन्द (SDRF), अल्पसंख्यकों के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC), कला संस्कृति विभाग द्वारा प्रशिक्षक के लिए आवास एवं बच्चों के लिए हॉस्टल (SAI भवन), कृषि कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, अल्पसंख्यक छात्रावास. पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रावास, विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (DPRC) आदि का निर्माण हुआ है, जो विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। राजस्व विभाग द्वारा इस दौरान तीव्र गति से कार्य किया गया। इसी कम में आमजनों को वर्ष 1970 से पहले का भूमि का केवाला अब इस जिला में ही मिलेगा, जिससे जिला वासियों को काफी सुविधा होगी।

मेरे कार्यकाल के दौरान जिला प्रशासन को समस्त जिलावासियों का काफी सहयोग मिला है। यहाँ के माननीय जनप्रतिनिधिगण, मीडिया के प्रतिनिधियों का भी समय-समय पर अपेक्षित सहयोग मिला है, जिसके कारण जिले में सौहार्द पूर्ण माहौल में सभी पर्व-त्योहार को खुशी-खुशी एवं हर्षोउल्लास के

साथ मनाया एवं लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जाना संभव हो पाया। आशा है कि यह जिला अपने सर्वार्गीण विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए नित नई ऊँचाईयों को प्राप्त करेगा एवं किशनगंज न केवल सीमांचल क्षेत्र में, बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा। इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ किशनगंज के समस्त जिला वासियों को उनके उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed