सुबोध, ब्यूरों किशनगंज
किशनगंज 23 अगस्त । अयोध्या के रामजन्म भूमि आन्दोलन में सफलता के बाद देश व विदेशों के करोड़ों हिन्दूओं के हृदय में स्थान बनाने वाले विश्व हिन्दू परिषद(विहिप)का 60वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को किशनगंज के तेरापंथ भवन में मनाया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विधायक राव देशपांडे जी दिल्ली से यहां पधारें और उनका मंच पर सॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।वही मंचासीन महानुभाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्द जी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद वैद, किशनगंज विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गटानी एवं नगर अध्यक्ष मुकेश मल्लिक उपस्थित थे। किशनगंज गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लख्खा सिंह ने अपने सिख समाज के साथ मंच पर विहिप के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विधायक राव देशपांडे जी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह का विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करने के पश्चात सभागार में उपस्थित हिन्दू समाज को संबोधित कर केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विधायक राव देशपांडे जी ने कहा कि 29 अगस्त 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई थी। जन्माष्टमी तिथि से दो दिन पहले ही पुरे भारत में सबसे पहले ही विहिप का 60वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। क्योंकि मेरा यहां पूर्व नियोजित कार्यक्रम के लिए प्रवास तय था और किशनगंज आना हुआ है।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज समरस एवं समृद्ध था अपितु मुस्लिम आक्रांताओं के आगमन के बाद हिंदू समाज की एकता व अखंडता को तार-तार कर उसे जातिवादी, क्षेत्रवादी, भाषावादी व मत-पंथ-संप्रदाय वादी विभेदों में बांट कर पहले मुगलों (मुस्लिमों) ने और फिर अंग्रेजों ( ईसाइयों ) ने भारत पर शासन किया।
केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विधायक राव देशपांडे ने कहा कि विहिप ने देश में गो हत्या पर प्रतिबंध, मतांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने एवं देश के सभी प्रखंडों में सेवा केंद्र शुरू करने में पंचायत स्तर पर समिति गठित करने में विहिप के कार्यकर्ता से लेकर अधिकारी लगे हैं। सामाजिक जागरूकता के माध्यम से विहिप ने अब तक लाखों हिंदुओं को मतांतरित होने से बचाया, वहीं लाखों लोगों की देश भर में घर वापसी कराने में सफल रहा है।
विहिप के केन्द्रीय अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में बंगला देश में हिन्दूओं के साथ जो घटनाएं घटित हो रही है।वह हिन्दू समाज के लिए चिन्ता का विषय हैं। आज भारत में प्रजनन दर की बात करें तो हिन्दू समाज का प्रजनन दर दो फीसदी है वहीं मुस्लिम समुदाय के प्रजनन दर 3 फीसदी से अधिक है। ऐसे में बीस साल बाद क्या होगा हिन्दू समाज के लिए चिन्ता का विषय है आज किशनगंज जिले की आबादी पर बात करूं तो 100 में से 72 मुस्लिम समुदाय लोग तो 28 हिन्दू समाज के लोग हैं। देश में बढ़ती घुसपैठियों के कारण हिन्दू की जनसंख्या में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दू समाज में कमी नहीं बुद्धिजीवी भी समृद्ध भी बीरता भी है। जरूरत है तो अपने आप को सिर्फ हिन्दू समक्षने की ।जब ऐसा सोच बना लेंगे तो फिर भारत विश्व का नंबर वन देश बन जाएगा।
इस अवसर पर विचार मंच के सभी संगठनों के लोग एवं समाज के बुद्धिजीवियों में राष्ट्रपति से पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामानंद झा, वरिष्ठ अधिवक्ता उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर शिशिर दास, अधिवक्ता अजीत दास , अधिवक्ता सह आरएसएस के पूर्णिया विभाग कार्यवाह, अधिवक्ता सह भाजपा नेता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, भाजपा नेता अरंविद मंडल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मीकी साहा , रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य सह नागरिक एकता मंच सदस्य धनंजय जायसवाल सहित इत्यादि सैकड़ों नागरिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे। वही विहिप जिला मंत्री संजय सिंह सहित बजरंग युवा समारोह व्यवस्था को सफल बनाने में सक्रिय रहें।मंच का संचालन बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *