सुबोध,
किशनगंज 29 दिसम्बर।भगवान राम की नगरी अयोध्या में ऐतिहासिक मठ मन्दिर में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को होने जा रहा है। रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के निमित पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र जिले के सभी घर-घर में समिति के द्वारा पहुंचाने की योजना है। इस निमित किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गयी। क्लश शोभायात्रा बएनउगढ़ टीला से
डाकपोखर,रहमतपुरा,सुहेयिया घाट इत्यादि भ्रमण कर वापस बेनुगढ़ शिव मंदिर पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नंद मोहन सिंह,भुवन देव सिंह,रवि कुमार दास, बसंत सिन्हा दीपक कुमार सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि आगामी 28 दिसम्बर रोज गुरूवार जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बुढ़ीकालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में
पूजित अक्षत क्लश वितरण के उपरांत जिले के सभी खंड एवं नगर में पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र को घर-घर पहुंचायी जाएगी।