सुबोध,
किशनगंज 16 नवम्बर । प्रदेश जनतादल युनाईटेड के दिशानिर्देश पर किशनगंज जिले में पार्टी का सांगठनिक चुनाव जारी है।इस पर बहादुरगंज बाजार समिति ग्राउंड में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ. नजीरुल इसलाम एवं चुनाव पर्यवेक्षिका एलिस किसको की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव तय समय पर प्रारंभ कर दिया गया । बाहदुरगंज प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक केवल हरिहर पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनावी प्रक्रिया के दूसरे राउंड में स्कूटनी 11:00 से 12:00 बजे तक किया गाय। चुनाव प्रक्रिया के अंतिम राउंड में हरिहर पासवान का नामांकन सही पाया गाय। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा निर्विरोध रूप से बहादुरगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए हरिहर पासवान को निर्वाचित घोषित कर दिया गया और सभी पार्टी नेताओं ने नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को बधाई दी।