सुबोध,
किशनगंज 23 फ़रवरी ।बिहार के सीमावर्ती जिला में किशनगंज क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) के तत्वाधान में इण्डियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के तर्ज पर खेले जा रहे किशनगंज प्रीमियर लीग( केपीएल ) सीजन 1 में 21-21 ओवर के ग्रांड फाइनल मैच में रॉयल राइडर एवं पैंथर्स की टीम में महामुकाबला।खेल शुरू होने से पहले ही उमड़ी दर्शकों की भीड़ और दर्शकों ने सुरक्षित किया अपना स्थान।यहा का ऐतहासिक रूईधाशा मैदान मानो कोलकाता का आज इडेन गार्डेन बन गया है और मैदान के चारों ओर दर्शकों से भरी है।
गुरूवार को रॉयल राइडर एवं पैंथर्स के बीच फाइनल लीग मैंच के महामुकाबले में रॉयल राइडर ने अर्जुन ट्राफी जीता।रॉयल राइडर के कुल 170रन लक्ष्य। पैंथर्स की टीम को 170रन के लक्ष्य को भेदने में कामयाबी नही मिली और पैंथर्स की टीम 21ओवर में 101 रन पर ही ढेर हो गयी।विजेता रॉयल राइडर टीम के कप्तान सतीश को विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल के द्वारा पूर्व घोषित 50हजार रूपये राशि का चेक जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री मदन किशोर कौशिक ,पुलिस अधीक्षक डॉ. एनामुलहक मेगनू एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रजिस्टार डॉ. इच्छित भारत के उपस्थित में दी गयी।
इसके पू्र्व बिहार विधान पार्षद सह मुख्यसचेतक प्रतिपक्ष डॉ. दिपील जायसवाल ने बतौर मुख्यअतिथि क्रिकेट पीच पर फीता काटा और गुब्बारे मुक्त किया।तत्पश्चात उन्होंने सिक्का उछालकर खेल शुभारंभ हुआ। वही टॉस जीतकर रॉयल राइडर के कप्तान ने बैटिंग करने का निर्णय लिया।मौके पर विशिष्ठ अतिथि में त्रिलोक चन्द जैन ,केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ,सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू एवं उपाध्यक्ष तारिक इकवाल सहित अन्य प्रमुख उपस्थित रहें।
डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक द्वारा जिले में लीग मैच का शुभारंभ ऐतहासिक है। उन्होंने कहा कि मैदान में खेल शुरू होने से पहले ही दर्शकों भीड़ उमड़ पड़ी हैं, यही इस टूर्नामेंट की सफलता का राज भी है।यहा के खिलाड़ियों के भविष्य पर उन्होंने अश्वासन भी दिया कि यदि कोई अच्छे खिलाड़ी होगें तो उन्हें स्टेट या नेशनल टीम में भेजने के लिए मेरा सहयोग जरूर रहेगा।
इस अवसर पर सदर विधायक इजहारूल हुसैन किशनगंज रुईधासा मैदान में आयोजित किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) के मैच में मुख्य अतिथि के रूप पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। वही विधायक जी का जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सजय जैन एवं सचिव परवेज आलम सहित अन्य प्रमुख ने बुके देकर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि केपीएल सीजन-1 श्रृंखला में 12 लीग मैच,2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल सहित कुल 15 मैचों का आयोजन किया गया था।श्रृंखला में किशनगंज एसपी एकादश के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दोनो टीमो के साथ एक-एक दोस्ताना मैच भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *