सुबोध,
किशनगंज 17 फरवरी ।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज शहर के रूईधाशा में हनुमान मंदिर समिति के द्वारा आयोजित भागवत कथा अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हो गया है। लेकिन शूभारंभ पुर्व आयोजन स्थल से क्लश यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर भागवत कथा व्यास श्री श्रवणजी महाराज एवं यजमान कमलेश ओझा , व्यवस्थापक धनंजय जायसवाल एवं आयोजन समिति के अन्य प्रमुख की अगुवाई में महिलाएं बड़ी संख्या में माथे पर क्लश लेकर यात्रा में शामिल थे।क्लश यात्रा नगर भ्रमण के बाद वापस आयोजन स्थल पर संपन्न हुयी।
नागरिक एकता मंच के सदस्य सह व्यवस्थापक धनंजय जायसवाल के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ ही भागवत कथा का प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन है। यहा व्यासपीठ पर श्रवणजी महाराज के मुखार्विन्द से सुमधुर संगीतमय भागवत पाठ किया जाएगा। जो प्रति दिन प्रात:07 बजे से पूर्वाह्न 12 बजे तक एवं अपराह्न् 2बजे से संध्या छह बजे आरती के बाद एक दिवस भागवत पाठ संपन्न होगी।उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षो से यह आयोजन हो रहा है।जिसमें स्थानीय समाज के लोग उत्साहित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देते आ रहें।इस आयोजन का लाभ शहर एवं शहर से बाहर के श्रधालु भी उठातें है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *