सुबोध,
किशनगंज 27 नवम्बर ।बिहार के किशनगंज जिला में उत्पाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।यहा छापामारी अभियान में मद्य निषेध नाका सदर प्रखंड मुख्यालय पर एक चार पहिए बंद भान से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुयी और छह गिरफ्तारी ।
उत्पाद अधीक्षक तारिक मसुद ने कहा कि यहा प्रखंड मुख्यालय चौक पर उत्पाद पुलिस की छापामारी अभियान में एक भान की जांच में विदेशी शराब की बड़ी खेप जिसमें सभी एक लीटर के बोतल में कार्टूनों भरे हुए थे।जिसमें कुल मात्रा 979 लीटर शराब बरामद हुयी।उन्होंने कहा कि छह आरोपी की गिरफ्तारी और चार पहिए वाहन दो जब्त हुई ।गिरफ्तार आरोपी में प्रकाश चौहान जितु कुमार एवं उतम चौहान कटिहार निवासी है, वही विकाश कुमार यादव सुरेन्द्र कुमार एवं संजीव कुमार सभी तीनों आरोपी पुर्णिया निवासी है।सभी पर अग्रेतर कार्यवाही हो रही है।