किशनगंज में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष लखविन्दर सिंह लख्खा के साथ समाजसेवी विजय कुमार

किशनगंज गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने समाजसेवी विजय कुमार का किया स्वागत

भारत पैदल यात्रा का 15वें दिन ठहराव किशनगंज गुरुद्वारे में


विजय शंकर
किशनगंज (बिहार) । बिहार के समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा का 15वें दिन 9 फरवरी को ठहराव किशनगंज गुरुद्वारे में हुआ । यहां किशनगंज गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने समाजसेवी विजय कुमार का स्वागत किया और फिर गुरुवार की सुबह में गुरुद्वारा किशनगंज से उन्हें सिरोपा देकर आगे के लिए विदा किया । इससे पहले भारत पैदल यात्रा बकहरिया बायसी (पूर्णिया) से रवाना हुई जिसका जगह-जगह स्वागत भी किया गया ।पैदल यात्रा में समाजसेवी संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार भी विजय कुमार का साथ निभा रहे हैं ।


इस मौके पर पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष और किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा कि आज युवाओं को संभालने की जरूरत है और उन्हें जागृत करने की जरूरत है । युवाओं को जागृत करने और संभालने के लिए देश के सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि देश की तरक्की हो सके । इसमें हर धर्म के लोगों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार ने जो यह पदयात्रा पूरे भारत की शुरू की है, उससे युवाओं को जगाया जा सकेगा । श्री लख्खा ने कहा कि आज किशनगंज के युवाओं की बदतर स्थिति है और युवा नशे की गिरफ्त में हैं जिससे किशनगंज के अनेक परिवार परेशान हैं । किशनगंज के युवा नशा लेने में पंजाब के युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे हैं जो काफी दुखद है । उनको संभालने की जरुरत है । युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए तभी देश की तरक्की संभव है । लखविंदर सिंह लक्खा के साथ सतनाम सिंह सानू , शैलेंद्र सिंह आदि शामिल थे ।

पुर्णिया से रवानगी के बाद कई लोगों ने स्वागत किया जिसमें युवा वर्ग के राहुल राय,हीजला पूर्णिया, गोविंद राय जिला पूर्णिया, मुन्ना भाई , उमर अली हीजला जिला पूर्णिया, काशिव चिरैया बायसी , आतिक रहमान चिरैया बायसी शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *