सुबोध,
किशनगंज। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज के  कोचाधामन विधानसभा  के क्षेत्र अंतर्गत  मौजाबारी  मस्तान चौक पर   भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के युवा एवं पार्टी जिला प्रतिनिधि मंडल के लोग घटना स्थल पर जुटे और आग से क्षतिग्रस्त मंदिर निर्माण कार्य में सोमवार को श्रम दान किया ।
पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कल की घटना किसी साजिश का परिणाम है जो बिलकुल निंदनीय है। साजिशकर्ता के मन सुबे को स्थानीय लोग भलीभांति समक्ष सकते हैं।हमलोग यहा की गंगा -जमुनी तहजीब को विगड़ने नही देगें और प्रशासन को सहयोग करते हुए मंदिर निर्माण कार्य में भी आर्थिक सहयोग देकर भव्य मंदिर का निर्माण करेगें।

इस अवसर मंदिर निर्माण कार्य में श्रमदान देने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल में लखनलाल पंडित जिला महामंत्री निक्की सहा, अंकित कौशिक युवा मोर्चा अध्यक्ष ,चिंटू त्रिपाठी साहिल कुमार ,बुलंद सिंह प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन, कृष्णा कुमार मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कोचाधामन थाना क्षेत्र में मस्तान चौक पर चार छोटे-छोटे दुकानें सहित धार्मिक स्थल (मंदिर) बीते रविवार सुबह को आग लगने से क्षतिग्रस्त हुई थी।उसके बाद साजिश की आशंका में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था ।तत्काल घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची और घटना की क्षानवीन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए बताया कि यह घटना आगजनी नही महज एक हादसा है इसलिए तत्काल मंदिर निर्माण  एवं क्षतिग्रस्त दुकानों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा का एलान कर दिया गया जिसमें तत्काल मंदिर निर्माण कार्य के लिए मेटेरियल गिरवाया गया जिससे मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया और जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना विधुत शोर्ट शर्किट से घटी है लेकिन किसी आशंका को लेकर भी एक चार सदस्यीय टीम गठित की गयी। जो घटना की जांच में जुट चुकी है।प्रशासन के त्वरित कार्यवाही को देखते हुए सड़क पर विरोधी सड़क से धरना को हटा लिया और प्रशासन के अश्वासन एवं कृत से संतुष्ट हो गए और वहा स्थिति सामान्य हो गयी। किशनगंज -बाहदुरगंज मुख्यमार्ग पर आवागमन पूर्व की भांति शुरू हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *