सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 24 सितम्बर । बिहार के किशनगंज जिले को बाल श्रम मुक्त बनाना की कड़ी में जिलांतर्गत सरकार के निर्देश के आलोक में संबंधित विभाग लगातार सक्रिय हैं। मंगलवार को जिले के ठाकुरगंज में कॉस्मेटिक दुकान से एक नाबालिक को धावादल द्वारा विमुक्त कराया गया।धावादल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13वर्षीय बालक पश्चिम बंगाल मालदा निवासी है। मामले में श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी शिवकुमार ने बताया कि यह नाबालिग बाल श्रमिक या बंधुआ श्रमिक हैं।यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि अभियोजन के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने लेकर प्रक्रिया चल रही है दूसरी तरफ बच्चों का चिकित्सा जांच कर कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जा रहा है सीडब्ल्यूसी के आदेश से बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित किया जाएगा।
इस दौरान धावादल में श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी कोचाधामन संतोष कुमार दास, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी पोठिया भोला कुमार, राहत संस्था एक्सिस ट् जस्टिस से विकास राय, जिले के चाइल्ड हेल्पलाइन से कुंदन कुमार एवं ठाकुरगंज पुलिस टीम में शामिल थे ।