सुबोध,
किशनगंज । चेहल्लूम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व शहर में जगह -जगह विधि-व्यवस्था संघारण के लिए बैठक में जिला प्रशासन की टीम जिसमें सीओ समीर कुमार,बीडीओ नीरज कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ,मुख्य पार्षद किशनगंज नगर परिषद के इन्द्रदेव पासवान शामिल हुए।
सोमवार को शहर के नेपालगढ़ कालोनी में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल के उपस्थित में स्थानीय निवासियों से अधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जाती है और जगह -जगह प्रशासन की की पैनी नजर उपद्रवी तत्वों पर बनी है।जिसमें आपलोगों का भी का सहयोग अपेक्षित है।जैसा कि श्रीकृष्णाष्मी व्रत देर रात तक संपन्न होगी, इसके लिए विभिन्न सभी पूजा स्थलों पर भी दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के दल की गस्ती के साथ -साथ तैनाती भी रहेगी।