Oplus_16908288

ब्यूरो/सुबोध कुमार साहा
किशनगंज 4  नवम्बर । आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के बिहार राज्य इकाई के द्वारा मंगलवार को शहर के केल्टेक्स चौक स्थित एक प्रतिष्ठान   में बिहार में ओप्पो कंपनी के श्री चीनी अधिकारी के हठधर्मिता एवं तानाशाही रवैया खिलाफ प्रेस वार्ता आयोजित हुई । जिसमें विरोध का यह शंखनाद किशनगंज जिले से शुरू होकर पुरे बिहार के सभी 38 जिले में क्रमवार होगें।
यहा पत्रकारों से बातचीत में आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (एआईएमआरए) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया ने  पांच सुत्री मांगो परचर्चा करते हुए कहा कि सुबे के खुदरा विक्रेताओं के लिए 5% इनवॉइस मार्जिन मिलना न्यायसंगत है। जबकि सुबे में खुदरा विक्रेताओं को इनवॉइस मार्जिन 1.5 फीसदी मिल रहा है। लेकिन देश के अन्य राज्यों यहां से ज्यादा मार्जिन मिल रहा है। जिसमें सैमसंग (6.32%), शाओमी (5.32%), मोटोरोला (5.00%), रियलमी (4.17%), और वनप्लस (4.17%) जैसे प्रतिस्पर्धी ब्रांड लगातार 4% से 6% के बीच इनवॉइस मार्जिन दे रहे हैं। लेकिन बिहार में ओप्पो  का मार्जिन औसतन केवल 1.60% से शुरू होता है जो पूरे भारत में  यहां सबसे कम है। उन्होंने कहा कि डेमो डिस्काउंट: बिहार के अधिकांश खुदरा विक्रेताओं को केवल 40% डेमो डिस्काउंट मिलता है, जबकि अन्य राज्यों को 50% का लाभ मिलता है।क्लेम सेटलमेंट: बिहार के खुदरा विक्रेताओं को 30-45+ दिनों की लंबी सेटलमेंट अवधि का सामना करना पड़ता है, अक्सर वर्किंग शीट साझा किए बिना पारदर्शिता की कमी होती है, जबकि अन्य राज्यों में 30 दिनों के भीतर सेटलमेंट हो जाता है।
बिहार में ओप्पो कंपनी के पारदर्शिता की कमी के कारण इसका व्यापार  हमें अस्वीकार्य है।
वहीं एआईएमआरए के पदाधिकारी जोनल उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव रोहित केसरी, जिला उपाध्यक्ष महबूब आलम अंसारी और हितेश जैन ने संयुक्त बयान में बताया कि 300 से अधिक बिहार के खुदरा विक्रेताओं के हस्ताक्षरित अनुरोध को प्रस्तुत करने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों ने अपने अंहकार और निजी स्वार्थ के कारण बिहार के मोबाइल व्यापारियों की मांग को ठुकरा दिया गया है।इसके विरोध में बिहार के मोबाइल व्यापारी गोलबंद हो गए और चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई है।जो 4 नवम्बर से 20 दिसंबर तक चलेगा ,जिसमें कंपनी के तानाशाही रवैया को आने वाले दिनों में रिटेलर हित में निर्णय लेंगे तो ठीक है अन्यथा अंजाम कुछ भी हो सकता है।हो सकता बिहार के मोबाइल विक्रेता जिस गति ओप्पो की बिक्री को स्थापित किया है।अगर चाह लेंगे सुबे ओप्पो मोबाइल छवि बिगाड़ने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। हमलोग वहीं मोबाइल की बिक्री को बढ़ावा देंगे जिसमें
सम्मान जनक मार्जिन मिलेगा ।
टीम की हठधर्मिता  में कहना है कि  बिहार के खुदरा विक्रेता 1.60% से संतुष्ट हैं। जबकि बिहार के सभी खुदरा विक्रेताओं ने अपनी पीड़ा हस्ताक्षर अभियान चला कर बता दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *